Saturday, August 25, 2018

Top Time base Whatsapp Status 2018 in Hindi

Top Time base Whatsapp Stastud 2018 in Hindi


Top Time base Whatsapp Status 2018 in Hindi


  • अगर जिंदगी में बुरा वक़्त ना आये, तो हम अपनों में पराये और परायों में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे।
     
  • अच्छा वक़्त जरूर आता है, मगर वक़्त पर ही आता है।
     
  • अजीब बात है कि दूसरे की मदद करने का समय किसी के पास नहीं है, पर दूसरे के काम में अड़ंगें डालने का समय सबके पास है ।
     
  • अपने लक्ष्य को इतना महान बना दो कि व्यर्थ के लिए समय ही न बचे।
     
  • कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके । …कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके
     
  • जिंदगी के मजे लेना सीखो, वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !
     
  • जिन्दगी ने सवालात बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
     
  • प्यार की गहरायी की सीमा तब पता चलती है, जब बिछुड़ने का समय होता है।

Top Time base Whatsapp Stastud 2018 in Hindi


  • बचपन में मेरे दोस्तों के पास घड़ी नही थी, लेकिन समय सबके पास था। आज सबके पास घड़ी है पर समय नहीं।
     
  • बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही ये आता है…. फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है…
     
  • माँ ! तुम्हारे आँचल में वक़्त भी ठहर जाता है !
     
  • मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
     
  • मेरे दिनों को वो सब नहीं पता था जो मुझे कई वर्षों ने सिखाया। समय वाकई बलवान है।
     
  • वक़्त का पता नहीं चलता है अपनों के साथ, पर अपनों का पता चल जाता है वक़्त के साथ।
Top Time base Whatsapp Stastud 2018 in Hindi
  • वक्त का पता ही नहीं चलता अपनों के साथ ! मगर, अपनों का पता चल जाता है वक्त के साथ !
     
  • वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
     
  • संबंधो को निभाने के लिए समय निकालियें वरना जब आपके पास समय होगा, तब तक शायद संबंध ही ना बचें
     
  • समय के एक तमाचे की देर है प्यारे ! मेरी फकीरी क्या तेरी बादशाहत क्या !
     
  • समय सभी घावों को भर देता है। समय से बलवान कुछ नहीं है।

Top Time base Whatsapp Status 2018 in Hindi

0 Please Share a Your Opinion.: